पटियालाः उसने दोस्त को घर बुलाया, फिर शराब पिलाई और उसे तंदूर में फेंक दिया। इसके बाद अधजले शव को टुकड़े कर जमीन में दफन कर दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना पंजाब के पटियाला की है। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी राजेश कुमार छिब्बर ने बताया कि करतार कॉलोनी की गली नंबर सात में रहने वाला 19 साल का दलजीत सिंह और सरैणदास कॉलोनी में रहने वाला 18 साल का कंडा राम दोस्त थे। दोनों नशा करने के आदी थे और नशामुक्ति केंद्र में इलाज करवाकर आए थे।

कंडा राम दो दिन से घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि उसे आखिरी बार दलजीत के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब दलजीत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा घटनाक्रम बता दिया।

दलजीत ने पुलिस को बताया कि घर में वह अकेले था तो उसने कंडा को बुलाया। दोनों ने नशा किया और फिर किसी बात पर विवाद होने पर उसने धारदार हथिया से कंडा की हत्या कर दी। फिर उसके शव को घर की छत पर पड़े तंदूर में जलाने की कोशिश की। जब शव पूरी तरह से नहीं जला तो उसके दो टुकड़े कर दिए। एक टुकड़ा घर के साथ वाले अपने चाचा के घर फेंक दिया और उसे जमीन में दबा दिया और आधा हिस्सा उसने घर के पास कच्ची जमीन में दबा दिया।

पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज करके आरोपी दलजीत को गिरफ्तार कर लिया है। शव के टुकड़े बरामद कर उसे पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।