मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल से पुलिस ने 104 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। मामले में मिजोरम की तीन युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये 21 किलो ड्रग्स सूटकेस में छिपाकर नई दिल्ली ले जाई जा रही थी। पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार इटारसी रेलवे स्टेशन के पास के सूर्या होटल पर गुरुवार रात कार्रवाई की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल के कमरा नंबर 306 में मिजोरम की तीन लड़कियां ठहरी हैं, जिनके पास बड़ी मात्रा में एमडी और ब्राउन शुगर है। इस पर नारकोटिक्स विभाग इंदौर की विंग ने दबिश दी। तीनों युवतियां को हिंदी बोलना नहीं आता।
होटल के मैनेजर ने बताया कि इन्हें हिंदी बोलना नहीं आता था। उन्होंने अपना नाम लालमालसावमी, लालवेनहिमी और रामसेंगपुई स्टेट मिजोरम आइजवाल बताया है। नाम और मोबाइल नंबर एंट्री रजिस्टर में दर्ज कराया है। पुलिस ने इन युवतियों के फुटेज भी निकाले हैं।
बताया जा रहा है कि 21 किलो ड्रग्स थाईलैंड से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लाया गया था। यहां से मिजोरम की युवतियां सूटकेस में यह ड्रग्स लेकर ट्रेन के जरिए राजधानी दिल्ली जा रही थीं। इसी बीच उन्हें मैसेज मिला कि दिल्ली में इनके सदस्य जांच टीम के हत्थे चढ़ गए हैं। ये युवतियां नारकोटिक्स विभाग के डर से इटारसी रेलवे स्टेशन पर ही उतर गईं और यहां के सूर्या होटल में आकर रुकीं। नारकोटिक्स विभाग 24 -25 मई की रात को 2 बजे युवतियों के मोबाइल ट्रेस करने के बाद इटारसी पहुंची और स्टाफ की महिला की मदद से होटल के रूम की जांच की। जांच में सूटकेस को काटा गया तो सूटकेस के अंदर 2 परतों के बीच ड्रग्स के पैकेट निकले, जिनके ऊपर कार्बन पेपर चढ़ा हुआ था। शायद इसी वजह से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर स्कैनर भी इन्हें नहीं पकड़ पाए।