ग्वालियर। भोपाल। विशेष क्षेत्र प्राधिकरण (साडा) को भी अब बंद किया जा सकता है। साडा को अब ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) या नगर निगम में मर्ज किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक इसकी लगभग पूरी तैयारी अधिकारी स्तर पर हो चुकी है, अब अंतिम निर्णय राज्य सरकार को लेना है।
चूंकि ग्वालियर में नगर निगम सीमा बढने के कारण साडा के कुछ क्षेत्र निगम क्षेत्र में आ गये हैं । इसीलिये यह विचार चला है कि साडा को भी निगम में मर्ज कर दिया जाये, ताकि वहां पर विकास कार्य और बसाहट हो सके। साडा में अभी तक लाख प्रयासों के बाद भी बसाहट नहीं हो सकी है, जिस कारण साडा की कालोनियां केवल कागजों में ही बनकर रह गई है और सभी योजनाएं भी फ्लाप हो गई है।
साडा को यदि निगम सीमा में शामिल कर दिया जाता है तो साडा के दिन फिर सकते हैं और वहां योजनाएं मूर्त रूप ले सकती है।