जबलपुर। रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाली फाइनल मैच को लेकर आईजी उमेश जोगा अलर्ट है। जिसके चलते उन्होंने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है कि खूफिया तंत्र मजबूत कर, सटोरियों पर त्वरित कार्रवाई करो।

आईजी उमेश जोगा ने यशभारत को बताया कि आईपीएल सट्टा को लेकर सभी जोन के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि टीम के साथ मुस्तैद रहें और आयकर अधिकारियों के साथ सूचना के आधार पर दबिश देकर तत्काल कार्रवाई करें। श्री जोगा ने बताया कि आम नागरिक भी संबंधित जिला प्रभारी या कंट्रोल रुम को आईपीएल सट्टे की सीधे सूचना दे सकते है। ताकि आईपीएल सट्टे से जुड़े लोगों के चेहरे से नकाब हटाया जा सके।

गौरतलब है कि क्रिकेट के सट्टे को लेकर पुलिस द्वारा की जा रहीं लगातार कार्रवाईयों के बाद सट्टा बाजार से जुड़े लोग भूमिगत हो चुके है। दुबई में बैठकर सट्टेबाजी का सबसे बड़ा गिरोह संचालित करने वाले सतीश सनपाल के गुर्गों और इस गोरखधंधे को खिलाने वाले और खेलने वालों को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय है। जिसके चलते शहर में दर्जनों संदेहियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस ने सनपाल के गिरोह की तलाश में करीब 20 जगहों पर छापेमार कार्रवाईयों को अंजाम दिया है।

अनेक सटोरियों की मिली जानकारी

सनपाल के गिरोह का फंडाफोड़ होने के बाद पुलिस के हाथ कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। तो वहीं, सटारिए सतीश सनपाल और दिलीप खत्री की संपत्तियों को लेकर जांच कर रही आयकर विभाग की टीम को कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी हाथ लगी है। इसके साथ ही अभी तक हुई छापामार कार्रवाईयों में मिले मोबाइलों में कई बुकीज के नाम कोटवर्ड में सेव है। जिनकी भी पुलिस तलाश करने में जुटी है।

  • कुंडली तैयार कर रही पुलिस

जानकारी अनुसार सतीश सनपाल और उसके गुर्गों के खिलाफ अभी तक हुई कार्रवाइयों के बाद पुलिस आईपीएल खेलने वाले और खिलाने वालों की पूरी कुंडली तैयार कर रही है। इस अभियान के तहत पुलिस आईपीएल सट्ेबाजों को दबोचने जगह-जगह दबिश दे रही है।