इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम की ओर से लगाए डस्टबिन के अंदर 2 नवजात शिशुओं के शव मिले हैं। दोनों शिशु जुड़वा बताए गए हैं। मामला चंदन नगर थाने का है।

मंगलवार सुबह निगमकर्मियों ने शिशुओं के शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल, नवजात शिशुओं को फेंकने वाली मां के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मंगलवार सुबह जब निगमकर्मी हर दिन की तरह सड़क किनारे लगे डस्टबिन से कचरा लेने पहुंचे। तभी उनकी नजर 2 नवजात शिशुओं के शव पर पड़ी। यह देख कर वो कर्मचारी हैरान रह गए। उन निगमकर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दोनों शिशुओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अब उस निर्दयी मां की तलाश में जुटी हुई है जिसने अपना कुकर्म छिपाने के लिए उन नवजात शिशुओं को डस्टबिन में फेंक दिया। इसके लिए पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो निगमकर्मियों ने घटना को लेकर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों से भी घटना को लेकर बातचीत की। हालांकि, पुलिस को अभी तक उन नवजात शिशुओं को फेंकने वाली कलयुगी महिला को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई।