जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त ने आज सोमवार को कटनी सिविल लाइन कारपोरेशन कार्यालय में पदस्थ जिला प्रभारी एवं लेखापाल को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी धान मिलिंग करने एवं परिवहन करने का 20 लाख बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

जानकारी अनुसार लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन कटनी में पदस्थ जिला प्रभारी संजय सिंह ठाकुर एवं सह आरोपी धीरज मिश्रा लेखापाल को 60,000 रिश्वत लेते हुए सिविल सप्लाई कारपोरेशन कार्यालय कटनी में रंगे हाथों पकड़ा गया।