नीमच।   मध्यप्रदेश के नीचम में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं। पहले दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, फिर मंदिर-मस्जिद विवाद और अब एक युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति को मुसलमान समझकर पीट डाला। इसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी पूर्व पार्षद का पति बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, मनासा के रामपुरा रोड स्थित मारुति शोरूम के पास गुरुवार को 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर उसकी तस्वीरें जारी की थीं। बुजुर्ग की पहचान रतलाम जिले के भंवर लाल जैन के रूप में हुई। जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। शव परिजनों को सौंपे जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक शख्स भंवर लाल जैन को मुस्लिम होने के शक में पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में आरोपी को पीड़ित से आधार कार्ड की मांग करते भी देखा गया। पुलिस जांच में आरोपी की पहचान दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है और पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक उसकी पत्नी बीजेपी के टिकट पर शहर की पार्षद रह चुकी है।

आरोपी की पहचान हुई, बचेगा नहीं: मंत्री नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पत्रकारों से चर्चा में बताया कि इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। दिनेश कुशवाहा को पुलिस ने चिन्हित किया है। उस पर धारा 302 और 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक बुजुर्ग रास्ता भटक गए थे और भटकने के बाद अपना परिचय सही से नहीं दे पा रहे थे। शब्दों में अटक रहे थे। बुजुर्ग के परिवार से बातचीत जारी है।

परिवार के सदस्यों ने कहा है जैन विकलांग थे और उन्हें याददाश्त से संबंधित समस्या थी। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स तकरीबन 65 साल के बुजुर्ग भंवर लाल जैन को लगातार चांटे मारते हुए देखा गया। वीडियो में सुना जा सकता है कि आरोपी पीटते हुए बुजुर्ग से कहते हुए नजर आ रहा है, ‘तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता।’ वहीं मार खाने वाला बुजुर्ग गिड़गिड़ाते हुए बोल रहा है कि 200 रुपए ले लो…’ मामले में मानसा थाना प्रभारी केएल डांगी के अनुसार, यह वीडियो सामने आ गया। हमने आरोपी की पहचान कर ली है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। टीआई ने बताया कि इस मामले में और भी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।