भोपाल। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 21वीं सदी की अपेक्षाओं के अनुरूप सीएम राइज़ योजना के सर्व-सुविधायुक्त विद्यालयों का संचालन करना आवश्यक है। इसके लिए विभाग आगामी 10-11 वर्षों की कार्य-योजना बनाकर कार्य कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में आप सभी के लिए चुनौती और दायित्व है कि सीएम राइज़ योजना को सफल बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। प्रमुख सचिव श्रीमती शमी विज्ञान भवन में सीएम राइज़ योजना के विद्यालयों के कुशल प्रबंधन के लिए आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। श्रीमती शमी ने वैश्विक स्तर पर भारत और मध्यप्रदेश के शैक्षिक परिदृश्य पर आधारित पीपीटी प्रेजेंटेशन भी दिया।

प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप सीएम राइज़ योजना के विद्यालयों की स्थापना और संचालन के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय और रशीदिया स्कूल का भ्रमण भी करवाया गया। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस, निदेशक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी, अपर संचालक एवं सीएम राइज़ योजना के नोडल अधिकारी श्री डी.एस. कुशवाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।