भोपाल। मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सात बड़े शहरों की सड़कें चकाचक होंगी। प्रदेश में चार हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा वहीं 197 किलोमीटर लंबी सड़कों को पेंचवर्क के जरिए सुधारा जाएगा।सड़कों के नवीनीकरण के लिए 250 करोड़ और पेंच वर्क मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने 320 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मांग की है।
मध्यप्रदेश में वर्ष 22-23 में सड़कों की मरम्मत और पेच वर्क के लिए 145 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है। इस काम के लिए 70 करोड़ रुपए अतिरिक्त मांगे गए है। वहीं सड़कों के नवीनीकरण के लिए 240 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इस काम के लिए ढाई सौ करोड़ रुपए अतिरिक्त मांगे गए है। सड़कों की मजबूतीकरण के लिए 175 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने सड़कों को चकाचक करने की तैयारी कर ली है। कुछ काम बारिश के पहले हो जाएंगे और कुछ काम बारिश के बाद किए जाएंगे। प्रदेश में पेच वर्क के लिए कराए गए सर्वे के तहत 2 हजार 616 किलोमीटर लंबी सड़कों पर पेच वर्क कराया जाना प्रस्तावित किया गया था। इसमें 2 हजार 419 किलोमीटर लंबी सड़कों पर पेंच वर्क हो चुका है। बाकी 197 किलोमीटर लंबी सड़कों का पेंच वर्क होना बाकी है। इसी तरह प्रदेश में नौ सौ किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण कर दिया गया है।
चार हजार किलोमीटर लंबी सड़को का होगा नवीनीकरण-
वर्ष 22-23 में चार हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण किया जाना है। बारिश से पहले नौ सौ किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। बारिश के बाद 31सौ किलोमीटर लंबी सड़कों का नवीनीकरण होगा। सड़कों की मजबूतीकरण के लिए वर्ष 21-22 में 66 करोड़ रुपए खर्च कर 150 किलोमीटर लंबी सड़कों को मजबूत किया गया। वर्ष 22-23 में 450 किलोमीटर लंबी सड़कों को 175 करोड़ रुपए खर्च कर मजबूत किया जाएगा।इसमें अभी 11 करोड़ रुपए खर्च कर दस किलोमीटर लंबी सड़कों को मजबूत किया जा चुका है।
430 करोड़ से सात शहरों और एमपीआरडीसी की सड़कों की होगी मरम्मत
प्रदेश के सात बड़े शहरों और एमपीआरडीसी की 149 किलोमीटर लंबी सड़कें खराब हालत में है। 1 हजार 41 किलोमीटर लंबी सड़कें सामान्य हालत में है। इन्हें ठीक करने के लिए 430 करोड़ रुपए की मांग की गई है।भोपाल में तीस किलोमीटर खराब सड़कों को सुधारने 56 करोड़ रुपए मांगे गए है। उज्जैन में 32 किलोमीटर सड़कों के लिए 85 करोड़, इंदौर में बारह किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए 26 करोड़, ग्वालियर में तेरह किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए 61 करोड़, जबलपुर में 9 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए 28 करोड़, सागर मेें 48 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए 111 करोड़, रीवा में 3 किलोमीटर लंबी खराब सड़कों की मरम्मत के लिए 43 करोड़ रुपए मागे गए है। एमपीआरडीसी की दो किलोमीटर खराब सड़कों को सुधारने 43 करोड़ रुपए मांगे गए है। इन क्षेत्रों में 804 मार्गो की 3098 किलोमीटर लंबी सड़कों को चकाचक किया जाएगा।
भोपाल की ये सड़कें सवरेंगी
कोलार रोड में कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक पंद्रह किलोमीटर,सड़क को सिक्सलेन किया जाना है। स्इस पर 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अयोध्या बाइपास की 16 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क के लिए 15 करोड़ 77 लाख से नवीनीकरण किया जाएगा।, जेके रोड की 2 किलोमीटर फोरलेन मार्ग पर दस करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह हमीदिया रोड में 3.40 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण की एजेंसी तय हो गई है काम प्रारंभ होना शेष है।भदभदा बिलकिसगंज के बीच तेरह किलोमीटर लंबे मार्ग में आठ किलोमीटर लंबे मार्ग के नवीनीकरण के लिए 42 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।