नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली पर मिल रही सब्सिडी को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अभी जो बिजली पर सब्सिडी दी जाती है, उसमें बदलाव किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2022 से सब्सिडी उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो इसकी मांग करेंगे। यानी अगर कोई बिजली उपभोक्ता बिजली सब्सिडी चाहता है तो उसको अभी की तरह सब्सिडी वाली मुफ्त या रियायती दर वाली बिजली मिलेगी। लेकिन अगर कोई खुद को सक्षम समझता है तो वह दिल्ली सरकार को बता सकता है कि उसको बिजली सब्सिडी नहीं चाहिए और वह सामान्य दर वाली बिजली इस्तेमाल कर सकता है।