ग्वालियर। ग्वालियर में एक व्यक्ति की जिंदगी पर पलभर की गुस्सा भारी पड़ गई। व्यक्ति ने किसी पर बात पर नाराज होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 7 दिन जिंदगी के लिए तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना 27 अप्रैल शाम गल्ला कोठार थाटीपुर की है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक ने यह कदम क्यों उठाया यह पड़ताल अब पुलिस करेगी।
यह है पूरा मामला
शहर के थाटीपुर स्थित गल्ला कोठार निवासी 58 वर्षीय राजकुमार शर्मा पुत्र पन्ना लाल शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। 27 अप्रैल शाम को वह बाजार से आए और अपने कमरे में चले गए। इसी दौरान घर में किसी बात पर वह नाराज हो गए थे। कुछ ही देर बाद उनके चीखने की आवाज आई तो परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। इसका पता चलते ही परिजन ने आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग से झुलसे अधेड़ को उपचार के लिए भर्ती कराया। बीते सात दिन से राजकुमार अपने पर भर के गुस्से की कीमत चुकाते हुए जिंदगी के लिए तरस रहा था। पर हर दिन के साथ उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। मंगलवार को उसने उपचार के दौरान आखिरी सांस ली।