भोपाल के गुफा मंदिर में जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं। ये बहुत बड़े नेता हैं। इन्होंने मध्यप्रदेश को बीमारू से सबसे अच्छा राज्य बना दिया। आगे उन्होंने विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क, बिल गेट्स और वॉरेन बफेट को लेकर कहा कि अगर उन्हें सच में चैरिटी सीखना हैं तो भगवान परशुराम से सीखें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले पाठ्यक्रम से स्कूलों में परशुराम की जीवनी पढ़ाई जाएगी।