नर्मदापुरम्।   प्रशिक्षण केंद्र में आने वाले भोजन के भुगतान के एवज में अधिकारी और लेखापाल रुपए की मांग कर रहे थे। जिसको ट्रेस करने के लिए आज लोकायुक्त की टीम ने सीएमएचओ कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। जिसमें सीएमएचओ प्रदीप मौजेश दो हजार और लेखपाल भावना चौहान 5 हजार की रिश्वत देते हुए ट्रेस हुए हैं। यह कार्रवाई सहायक ग्रेड 2 मदनलाल वर्मा की शिकायत पर हुई है।

लोकायुक्त टीआई उमा कुशवाह ने बताया कि सहायक ग्रेड 2 मदनलाल वर्मा शिकायत की थी कि प्रशिक्षण कार्यशाला में भोजन का बिल भुगतान करने के एवज में सीएमएचओ और लेखापाल रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिसके आधार पर आज लोकायुक्त भोपाल की टीम ने छापामार कर रिश्वत लेते हुए ट्रेस किया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई की जा रही थी।

फरियादी मदनलाल वर्मा ने बताया कि विगत 10 माह के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण चलता है जिसके चलते भोजन और नाश्ता बुलाना पड़ता है। कई माह बीत जाने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा था। किसी भी प्रकार का बहाना बना दिया जाता था। मैं बिलों के भुगतान को लेकर बेहद परेशान था। श्री वर्मा ने बताया कि बिलों के भुगतान के लिए पहले लेखापाल भावना चौहान और फिर सीएमएचओ को रिश्वत देने को कहा गया था।