भोपाल।  भोपाल के महिला थाने में आईएएस मोहित बुंदस के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट का केस दर्ज कराया है। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर पति मारपीट करते हैं। इसमें उनकी मां और बहन भी साथ देती हैं। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद केस दर्ज किया है। बुंदस भोपाल के एडीएम रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी इंडियन रेवेन्यू सर्विस में हैं। मोहित के पिता का निधन हो चुका है। वह मां के साथ रहते हैं। बुंदस 2011 बैच के आईएएस अफसर हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस मोहित बुंदस की कामयाबी की कहानी उनकी मां के हाथों लिखी गई है। महज 10 साल की उम्र में पिता की मौत हो गई थी। मोहित के बड़े भाई की एक्सीडेंट में जान चली गई। पति व बेटे की मौत के बाद मोहित की मां ने न केवल खुद को संभाला, बल्कि बेटे को भी आगे बढ़ने ​की हिम्मत दी। छतरपुर कलेक्टर रहते हुए मोहित बुंदस अक्सर सफलता और मां के संघर्ष की कहानी बता चुके हैं। राजस्थान के जयपुर निवासी मोहित मानते हैं कि मां की बदौलत वे महज 21 साल की उम्र में आईपीएस बन गए थे। 18 दिसंबर 2006 से 24 अगस्त 2011 तक झारखंड कैडर में आइपीएस रहे, मगर मां की इच्छा थी कि बेटा आईएएस बने। वर्ष 2011 में आईएएस बनकर मां का यह ख्वाब भी पूरा कर दिया।