भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती 11 अप्रेल को रायसेन किले में स्थित शिव मंदिर में पूजन और जलाभिषेक करने जाएंगी। पूर्व सीएम ने निज सचिव के जरिये रायसेन कलेक्टर को इसकी सूचना भेजी है।

इस मंदिर में साल भर ताला बंद रहता है और सिर्फ महाशिवरात्रि पर मेला लगने के दौरान ही ताला खुलता है। मंदिर का ताला बंद होने पर पिछले दिनों शिवपुराण और स्कंदपुराण के जरिये लोगों की समस्याओं का निदान करने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायसेन में कहा था कि भगवान शंकर के साथ अन्याय हो रहा है।

यह रायसेन के लोगों के लिए धिक्कार की बात है। सीएम शिवराज, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और पीएम नरेंद्र मोदी सनातनी हैं। इसलिए वे उनसे इस मंदिर का ताला खुलवाने और भक्तों की पूजा के लिए खुलवाने का आग्रह कर रहे हैं।