मुरैना। आज रात्रि आगरा से ग्वालियर के बीच सिकरौदा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बदमाशों ने शक्कर की बोरियां से भरी मालगाडी का रैक लूट लिया। लेकिन इसी बीच आरपीएफ पुलिस के मौके पर पहुंचने पर बदमाशों द्वारा लूटी गई शक्कर की बोरियां बरामद कर ली गई है। बदमाशों व आरपीएफ सिपाहियों के बीच हुई गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से विशाखापटटनम जा रही एक शक्कर से भरी मालगाडी को देर रात्रि सिकरौदा स्टेशन पर लूप लाइन पर रोका गया था। चूंकि गोवा एक्सप्रेस का इंजन अचानक फेल हो गया था , तो मालगाडी को रोकर उसका इंजन गोवा एक्सप्रेस में लगाकर रवाना कर दिया गया था। सिकरौदा में शक्कर से भरी मालगाडी के सामने की खबर पर वहां के कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बोगी का एक दरबाजा काट डाला और शक्कर की बोरियां बाहर फेंकनी शुरू कर दी।
मालगाडी की बोगी काटने की सूचना पर आरपीएफ मुरैना की टीम रात्रि 01.30 बजे सिकरौदा पर खेतों मेें सर्चिंग कर रही थी तभी वहां खेतों में शक्कर के 43 बोरे पडे हुये थे। आरपीएफ की टीम वहां उस स्थान पर बदमाशों की धरपकड के लिये नाकाबंदी कर खेतों में छुप गई। तभी सुबह 4 बजे 8-10 बदमाश शक्कर की बोरियां उठाने आये। आरपीएफ सिपाहियों ने उनको रोका तो बदमाशों ने उन पर फायर ठोक दिया।
इस फायर से आरक्षक संतोष छारी बाल-बाल बचा, गोली उसके सिर के पास से निकल गई। संतोष छारी ने भी अपनी 9 एमएम की सरकारी पिस्टल निकालकर अपनी आत्म रक्षार्थ गोली चला दी, जो एक बदमाश रवि शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा उम्र 27 वर्ष को लगी। आरपीएफ टीम का एक फायर मिस हो गया। गोली चलते ही अन्य बदमाश भाग निकले।
पकडे गये बदमाश रवि शर्मा ने बताया कि उसके साथियों में देशराज गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, वीरेन्द्र गुर्जर, हकिया बघेल, वीरा बघेल, गब्बर बघेल शामिल हैं।
मालगाडी में लूट व गोलीबारी की घटना आरपीएफ की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइंस मुरैना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त संजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश मेंं पुलिस पार्टियां भेजी गई है। उन्होने बताया कि शक्कर से भरी ट्रेन बागपत से विशाखापटटनम जा रही थी। उन्होंने बताया कि सभी लूटी गई 43 बोरियां बरामद कर ली गई हैं।