इंदौर में ट्रेन की चपेट में आने से दादी और पोती की मौत हो गई। 9th क्लास की स्टूडेंट अपनी दादी के साथ रिजल्ट लेने स्कूल जा रही थी। दोनों ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहीं थी, तभी अचानक ट्रेन आ गई। दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला। दोनों ही ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरी। इसमें दोनों की मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है।

राजेन्द्र नगर टीआई मनीष डाबर ने बताया कि बिजलपुर में रहने वाली तनु (15) पुत्री प्रेम चौधरी अपनी दादी शारदा बाई (55) के साथ प्रभु नगर स्थित अल्पाइन स्कूल जा रही थी। दोनों राजेन्द्र नगर रेलवे ब्रिज पर पटरियों के पास चल रही थी। तभी पीछे से अचानक ट्रेन आ गई थी। संभवत:दोनों ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई। जहां हादसा हुआ वहां काफी दूर तक गिट्‌टी पड़ी रहती है। हादसे के समय दोनों तेजी से आ रही ट्रेन की तरफ ही खिंच गई। जिससे हादसा हो गया।

बस्ती के लोग भी रेलवे ट्रैक पार करते हैं

तनु के पिता प्रेम दूध का व्यापार करते है। वहीं परिवार में एक बड़ा भाई भी है। परिवार के लोगों बताया कि तनु का बुधवार को रिजल्ट आना था। बिजलपुर से प्रभु नगर पास होने के चलते वह दादी के साथ ही पैदल निकल पड़ी थी। यहां गांव के साथ बस्ती के लोग भी आने-जाने के लिए कई बार ब्रिज के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करते हैं। यहां पूर्व में भी कई बार ट्रेन हादसों में लोगों की जान चुकी है।