भोपाल। भोपाल के ऐशबाग और विदिशा के नटेरन से पकड़ाये आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्यों पर 100 से ज्यादा कैमरे नजर रखे हुए हैं। इतना ही नहीं ये लोग जेल की सिक्युरिटी को खतरा न बने इसके लिए स्थानीय पुलिस और जेल प्रशासन के अफसर भी दिन रात इन्हें चैक कर रहे हैं। समय-समय पर एटीएस भी इन आतंकियों को चैक करेगी। ये आतंकी भोपाल केंद्रीय जेल में बंद हैं।

भोपाल के केंद्रीय जेल में बंद फजहर अली उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख, जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान, फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन और सहवान खान को अंडा सेल के अलग-अलग बैरक में रखे गए हैं। इन पर पल-पल नजर रखी जा रही है। इन आतंकियों पर नजर रखने के लिए 104 कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा जेल प्रशासन के ही 75 से ज्यादा पहरी और मुख्य पहरी सहित अन्य अफसर इन्हें लगातार मॉनिटर करते हैं। जेल की चार दीवारी के बाहर स्थानीय पुलिस अब राउंड द क्लॉक 24 घंटे गश्त करती है। रात में विशेष रूप से पुलिस का यहां पर पाइंट लगाया जाता है। वहीं एटीएस के अफसर भी अब समय-समय पर इन्हें चैक करने के लिए जाएंगे।

बंद हैं 29 आतंकी
भोपाल की केंद्रीय जेल में 29 आतंकी बंद हैं। इसमें से सिमी से जुड़े 23 आतंकी है। जबकि हाल ही में जेएमबी के 6 आतंकी जेल में बंद हुए हैं। इन सभी को अंडा सेल के अलग-अलग बैरक में रखा गया है। यहां पर 32 बैरक हैं। इन सभी आतंकियों की जेल मुख्यालय भी लगातार अपडेट लेता है। आतंकियों की संख्या बढ़ने के बाद अब प्रतिदिन जेल मुख्यालय आतंकियों को लेकर केंद्रीय जेल भोपाल से हर दिन रिपोर्ट लेता है।