नेशनल क्रश बन कर लाखों दिलों को जीतने वाली साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का आज जन्मदिन है। रश्मिका आज यानी 5 अप्रैल 2022 को अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके बर्थडे पर आइये जानते हैं, उनका अब तक का सफर।
आपको बता दे कि 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के विराजपेट में जन्मीं रश्मिका ने अपने करियर की शुरूआत कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों से की थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई भी कर्नाटक से ही पूरी की है।
साउथ इंडस्ट्री को कई जबरदस्त फिल्में देने के बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया। रश्मिका की मेहनत और उनकी अभिनय कुशलता का ही नतीजा है कि अब वो हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म ‘गुड बाय में नजर आने वाली हैं। बिग-बी के साथ काम करने का सपना लगभग हर सुपरस्टार देखता है।
अपनी पहली फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था और 3 जुलाई 2017 को दोनों ने एक निजी फंक्शन में इंगेजमेंट भी कर ली थी। लेकिन, रश्मिका और रक्षित का ये रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका और एक साल बाद ही 2018 में दोनों ने आपसी सहमति से अपनी सगाई तोड़ ली। हालांकि रक्षित और रश्मिका ने उनके रिश्ते के टूटने के कारणों का कभी भी खुलासा नहीं किया।