भोपाल। प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा 4 अप्रैल को किए गए 21 एएसपी और 167 डीएसपी के तबादले में भिण्ड के नगर पुलिस अधीक्षक आनंद रायए डीएसपी सुरेन्द्र सिंह तोमर को अटेर से और गोहद के डीएसपी नरेन्द्र सोलंकी का तबादला कर दिया गया है।