भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब पूरे प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे लोगों की धरपकड़ के लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सघन अभियान चलाया जाएगा।

इस संबंध में डीजीपी ने सभी जिलों के अधीक्षकों को निर्देश दिए है। इस अभियान में मध्य प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक या किरायेदार का चरित्र सत्यापन किया जाएगा। फिलहाल वर्तमान में कई किराएदारों का चरित्र सत्यापन नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा इस पूरी परिस्थिति को गंभीरता से लिया जाकर चिंता व्यक्त की गई हैं।

पुलिस की तरफ से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्होंने उनका मकान को किराये से दिया गया है तो वे स्थानीय थाने से सम्पर्क कर किरायेदार का चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करे, ताकि आपको धोखे में रखकर कोई अराजक तत्व अवैध गतिविधि संचालित न कर सके। इसके अलावा पुलिस के इस बात की भी आशंका है कि किराये के मकान की आढ़ में कई असमाजिक तत्व भी अवांछनीय गतिविधियों को संचालित कर सकते है।

हाल ही में 14 मार्च को एमपी एटीएस ने जमात उल मुजाहिदीन के चार आतंकवादियों को राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया था। इन आतंकवादियों के पास से जिहादी साहित्य और मोबाइल बरामद किए गए थे। चारों यहां किराये के मकान में, बिना किसी पहचान के रह रहे थे।