बुरहानपुर/रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को बुरहानपुर जिले के खड़कोद से एक लाख ग्रामीण परिवारों को घर-घर कनेक्शन के जरिये नल जल प्रदाय कराने की व्यवस्था की शुरुआत की। बुरहानपुर प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जहां जल जीवन मिशन के माध्यम से शत-प्रतिशत ग्रामीण आबादी को उनके घर में नल कनेक्शन के जरिए जल उपलब्ध करा दिया गया है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत आयोजित ‘जल महोत्सव’ #HarGharJal #Burhanpur #JalJeevanMission @jaljeevan_ https://t.co/Hv26uHu2hv
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 30, 2022
मुख्यमंत्री चौहान इसके बाद रीवा जिले के एसएएफ ग्राउंड में 580 करोड़ रुपए के भूूमिपूजन और लोकार्पण करने के बाद राज्य स्तरीय रोजगार मेले में युवाओं को स्वरोजगार के दस्तावेज प्रदान करेंगे। सीएम शाम को दिल्ली जाएंगे और एमपी के सांसदों द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होकर विकास कार्यों पर मंथन करेंगे। सीएम चौहान आज दोपहर बुरहानपुर पहुंचे। इस जिले के दोनों विकासखण्ड में 167 ग्राम पंचायतें और 254 ग्राम हैं। यहां 1 लाख 1 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जल प्रदाय शुरू हो गया है। साथ ही 641 स्कूलों और 549 आंगनवाड़ियों में भी नल कनेक्शन से पेयजल प्रदान करने के अभियान भी सफल रहा है। योजना में निर्माण लागत की 10 प्रतिशत राशि जन-भागीदारी से जुटाने का प्रावधान है, जो श्रम, सामग्री अथवा नगद राशि के रूप में ली गई है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल ग्रामों में जन-भागीदारी का अंश 5 प्रतिशत रखा गया है। जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के सेक्टर वाइस क्लस्टर बनाकर उन्हें जल उपभोक्ता परिवारों से जलदर वसूली का जिम्मा सौंपा गया है। योजनाओं के संचालन में आने वाली खराबी को स्थानीय स्तर पर दूर करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत स्थानीय युवाओं को समुचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।