भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षक नवाचारी विचारों और उपायों के कक्षा शिक्षण में सिद्धहस्त हैं। उनके अंदर कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कर्मशील रहते हुए विद्यार्थी हित में कार्य करने का उत्साह और उमंग हैं। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने राजधानी भोपाल के प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में सहायक शिक्षण सामग्री (टीएलएम) निर्माण प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। श्रीमती शमी ने कहा कि हमारे शिक्षक साथियों ने कोरोना काल में भी समाज के मध्य जाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा। उन्होंने सभी शिक्षकों का ह्रदय से शिक्षण के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।
प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने कहा कि जो सहायक शिक्षण सामग्री इस प्रतियोगिता में प्रदर्शित है, वो हमारे शिक्षकों की नवाचारी विचारों की परिचायक है। आवश्यकता इस बात की है कि इन नवाचारी शिक्षण सामग्री का उपयोग दैनन्दिनी रूप से कक्षा शिक्षण में किया जाए। शिक्षण सहायक सामग्री के उपयोग से कक्षा शिक्षण रोचक और आसान होता है। विद्यार्थी सहजता से विषय-वस्तु को आत्मसात् करते हैं।
इसके पूर्व श्रीमती शमी ने राज्य-स्तरीय टी.एल.एम. मेले का अवलोकन किया और विजेता शिक्षकों को पुरूस्कृत भी किया। श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने सभी प्रतिभागियों को सराहा और कहा कि आप सब विजेता हैं, जो अपने स्कूलों, संकुलों, विकासखंडों, जिलों और संभागों से चयनित होकर यहाँ तक आए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का आयोजन 6 स्तरों पर किया गया था, जिसमें शाला स्तर, जन शिक्षा केंद्र स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभागीय स्तर पर चयन के उपरांत प्रत्येक संभाग से भाषा, गणित और विज्ञान विषयों पर आधारित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय 3-3 उत्कृष्ट प्रादर्श राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
विजेता शिक्षकों में विज्ञान विषय में प्रथम- श्री संतोष धनवारे (मा.शि.) ई.पी.ई.एस.हाई स्कूल खरसानिया नसरूल्लागंज सीहोर, भोपाल संभाग, द्वितीय- श्री शिव कुमार पटेल (मा.शि.) ई.पी.ई.एस. सास बहू नरसिंहपुर, जबलपुर संभाग और तृतीय पुरूस्कार- श्री देवेन्द्र सिंह लोधा (मा.शि.) शा. नवीन मा.शा मगरधा, नरसिंहपुर, जबलपुर संभाग को मिला। गणित विषय में प्रथम- श्री राजेश कुमार चौहान (प्रा.शि.) शासकीय माध्यमिक शाला आडोहा, विदिशा भोपाल संभाग, द्वितीय- श्री प्रमेन्द्र सिंह चौहान (मा.शि.) शा. मा. शाला राजाखेड़ी मंदसौर, उज्जैन संभाग और तृतीय पुरूस्कार श्री सुनील विश्वकर्मा (उच्च शिक्षक) शा.क.उ.मा.वि. कैलाश नगर छिन्दवाडा, जबलपुर संभाग को दिया गया। इसी तरह भाषा में प्रथम- श्री रितेश विश्वकर्मा- शा.प्रा.शाला नदीपार हाथीघाट नसरूल्लागंज सीहोर, भोपाल संभाग, द्वितीय- श्रीमती आरती- त्रिपाठी शा. मा. शाला मंडला, पन्ना और तृतीय पुरूस्कार श्री श्याम प्रजापति- शा.प्रा.शाला निरधारी जिला मंदसौर उज्जैन संभाग को प्रदान किया गया।
प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान के निदेशक श्री धीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र निगम, राज्य शिक्षा केन्द्र के उप संचालक डॉं. अशोक पारीक, प्रतियोगिता के निर्णायक गण डॉ. प्रबल राय पूर्व निदेशक क्षेत्रीय विज्ञान संस्थान, प्रोफेसर डॉ. इंद्रजीत दत्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ. दिवाकर सिंह, प्रोफेसर डॉ. अश्विनी गर्ग, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रकाश खातरकर, प्रोफेसर डॉ. कंवलजीत कौर एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेश सक्सेना, डॉ. शशि बंसल तथा डॉ. विपिन बिहारी वाजपेयी के साथ ही बडी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं जन-सामान्य उपस्थित थे।