जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आधारताल निवासी एक महिला जहर खाकर पहंुची। इसकी जानकारी पुलिस कर्मियों को उस वक्त लगी जब महिला कार्यालय के बाहर छटपटाने लगी और देखते ही देखते बेहोश हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया।
आधारताल निवासी 35 वर्षीय महिला पति और ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहंुची थी परंतु एसपी कार्यालय में उसकी शिकायत लेने कोई अधिकारी नहीं आया। पीड़ित महिला के लंबे इंतजार के बाद उल्टी करने लगी और छटपटाते हुए बेहोश हो गई। महिला के बेहोश होते ही आसपास खड़े लोग दौड़े साथ ही एसपी कार्यालय में मौजूद महिला पुलिस कर्मी भी उसके पास पहंुची।
बेहोश हुई महिला को पुलिस कर्मियों ने चेहरे में पानी छिड़का जिसके बाद उसे होश आया। पीड़ित महिला ने पुलिस कर्मियों को बताया कि चूहेमार की दवा खाकर एसपी से शिकायत करने पहंुची है। वह अपने पति और ससुराल वालों से प्रताड़ित हो चुकी है। अब वह जीना नहीं चाहती है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में महिला बेहोश हो गई लेकिन किसी भी पुलिस कर्मी ने 108 एंबुलेंस को सूचना नहीं दी। एसपी कार्यालय पहंुचे फरियादी इस बात को लेकर नाराज थे कि काफी समय बीत जाने के बाद भी जनसुनवाई नहीं हो रही है। दोपहर 12 बजे तक एसपी कार्यालय में पीड़ितों के आवेदन लेने कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।