पचमढ़ी/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शरीर थकता है लेकिन काम की तड़प नहीं थकती। इसलिए दिन रात काम कर पाते हैं और देश के इतिहास में सबसे लंबी चलने वाली कैबिनेट बैठक संभव हो पाती है। इसी के जरिये जनकल्याण के कार्यों का धरातल पर उतारना साकार हो पाता है।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को कहा कि विभागीय कार्यों में नवाचार और आगामी रणनीति को लेकर सरकार मंथन कर रही है और इसके नतीजे जल्द ही अच्छे रूप में प्रदेश की जनता को देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को पाइन जंगल में टेंट के नीचे चल रही कैबिनेट बैठक की शुरुआत तीन जनवरी से 11 जनवरी के बीच हुई विभागीय समीक्षा बैठकों के क्रियान्वयन रिपोर्ट से की। उन्होंने विभागवार अफसरों और मंत्रियों से निर्देशों पर अमल की जानकारी लेने के साथ मंत्रियों से सुझाव भी लिए और जहां और सुधार की गुंजाइश है, उसमें सुधार कराने के लिए कहा। इसके साथ ही विभागों में किए जा सकने वाले नवाचारों पर भी चर्चा की गई। दो दिन तक चली चिंतन बैठक को लेकर सीएम चौहान शाम को मीडिया से संवाद कर लिए गए निर्णयों से अवगत कराएंगे।
मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों पर चर्चा
सीएम चौहान ने बैठक में प्रभार के जिलों में मंत्रियों के दौरे और उसके प्रभाव को लेकर भी चर्चा की। सीएम पूर्व में कह चुके हैं कि मंत्रियों का योजनाओं पर फास्ट एक्शन के साथ पब्लिक से संवाद होना चाहिए। संगठन की बैठकों में भी कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिलना चाहिए।
सरकार टेÑन से, जनता करेगी हवाई सफर: मंत्री नरोत्तम
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने रविवार की सुबह मार्निंग वाक के दौरान मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा कि यह शिवराज सरकार में ही संभव है कि अप्रैल में तीर्थ दर्शन योजना दोबारा शुरू होने पर मुख्यमंत्री और मंत्री टेÑन से काशी जाएंगे और जनता हवाई सफर के जरिये पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में 12 घंटे से अधिक समय की कैबिनेट कभी नहीं चली। आज कैबिनेट को 24 घंटे हो जाएंगे।
सायबर तहसील से होगा किसानों को फायदा
चिंतन बैठक में राजस्व विभाग द्वारा गठित की जाने वाली सायबर तहसीलों से होने वाले फायदों का मसला उठाया। सरकार इस पर निर्णय ले चुकी है और इसे चिंतन बैठक में नवाचार के रूप में बताया गया। मंत्रियों ने इसके फायदे बताते हुए कहा कि सबसे अधिक फायदा किसानों, भूमिस्वामियों को नामांतरण में होगा। अविवादित नामांतरण के मामलों में पटवारियों और तहसीलदारों की मोनोपोली इससे रुकेगी और भूमिस्वामी का करप्शन से बचाव होगा। इस बैठक में चिकित्सा क्षेत्र में किए जाने वाले नवाचारों की जानकारी भी विभाग के मंत्री की ओर से दी गई। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में किए जाने वाले नवाचारों पर भी मंत्रियों ने चर्चा की है और किसानों को उससे होने वाले फायदे गिनाए हैं। सरकार शाम तक इन नवाचार के कामों और आगामी रणनीति का खुलासा करने वाली है।
केंद्रीय मंत्री मुरुगन आज भोपाल में
चित्र भारती फिल्म फिल्म फेस्टिवल का समापन समारोह आज शाम छह बजे रवीेंद्र भवन के नवीन सभागार में होगा। इसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।