भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटियों, मां, बहन की तरफ कोई गलत नजर डालता है तो उसके लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। जमानत होने पर जेल से छूटकर आ जाते हैं। इसलिए ऐसा सबक सिखाएंगे कि अपराधी कांप जाएंगे।

ऐसे मामलों में कानून सजा देगा लेकिन बुलडोजर भी चलेगा। उन्हें जमींदोज कर दिया जाएगा। चौथी पारी के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम चौहान ने ये बातें मीडिया से चर्चा में कहीं।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खेलने वाले, गरीबों को सताने वाले और दबंगई से जमीन पर कब्जा करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों पर बुलडोजर चल रहा है और बीस हजार एकड़ जमीन कब्जा करने वालों से मुक्त कराई गई है। इस जमीन पर अब गरीबों के लिए मकान बनाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनके काम में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन और प्रदेश भाजपा संगठन का सहयोग संबल बना है। संगठन ने सरकार को काम को जमीन तक पहुंचाने का काम किया है।

सरकार और संगठन कर रहे आदर्श काम
शिवराज की चौथी पारी का दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर समेत अन्य संगठन पदाधिकारियों ने सीएम निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री चौहान को सफल कार्यकाल की बधाई दी। इसके बाद सभी स्मार्ट पार्क पहुंचे और साथ में पौधरोपण किया। इस मौके पर सीएम चौहान ने संगठन का आभार मानते हुए कहा कि सरकार और संगठन मिलकर आदर्श काम कर रहे हैं। वे सौभाग्यशाली हैं कि ऐसी टीम उनके साथ है जो सरकार के कामकाज को जनता और कार्यकर्ता तक पहुंचने में कोई कसर नहीं रखती।

मर्यादा लांघ रहे खान, देंगे नोटिस: नरोत्तम मिश्रा
आईएएस अफसर नियाज खान के विवादित बयानों को लेकर सरकार सख्त हो गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नियाज खान मर्यादा लांघ रहे हैं। उन्हें सरकार कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगी। उन्होंने अपने कश्मीर दौरे के दौरान द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कहा कि वहां के लोगों के बीच में जाकर फिल्म देखना अच्छा अनुभव रहा है। मध्य प्रदेश का एक व्यक्ति ऐलान कर वहां पर जाता है, तीन घंटे की फिल्म देखता है इससे ज्यादा वहां पर शांति क्या होगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन का परिणाम है।

इधर नियाज खान ने आज फिर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाानासाधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी नजर में हीरो सोनू सूद और नाना पाटेकर है। आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया, शायद वह अपने केरियर से डरते है। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा किया कि दंगल से कमाए गए पैसे को कश्मीरी ब्रह्मणों पर खर्च कर बहादुर बनो।