कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक मामला सामने आया है, जहां सगाई वाले दिन ही युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई और इधर दुखी युवक ने भारी मात्रा में ब्लड प्रेशर की गोलियां खाली। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिला अस्पताल में भर्ती संजय कुमार यादव कोरबा जिले के ही ग्राम भालू सटका निवासी है. उसका विवाह जिस युवती से तय हुआ था वहां सगाई का कार्यक्रम निश्चित किया गया. 19 मार्च को सगाई थी संजय भी परिवार के साथ भावी ससुराल जाने की तैयारी चल ही रही थी. तभी खबर आई कि उसकी होने वाली पत्नी किसी और के साथ घर छोड़कर भाग निकली है.

संजय का दिल टूट गया. उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपने मित्रों को क्या जवाब देगा. शर्मिंदगी उसके मन मस्तिष्क पर हावी हो रही थी. उसने इसी क्षण तय किया कि उसे अब इस दुनिया में रहने का अधिकार नहीं है और अपने पिता के बीपी-शुगर की 17 गोलियां निगल ली. घर वालों को पता चला हड़कंप मच गया. संजय को अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है.