भिण्ड। भिण्ड जिले के गोरमी कस्बे से कल घर के बाहर खेल रहे एक 3 वर्षीय बालक निखिल का अपहरण हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस अपहरण से क्षेत्र के नागरिक इतने अधिक भयभीत हो गए हैं कि वह अपने छोटे बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि गोरमी निवासी चक्रेश जैन का 3 वर्षीय बालक निखिल दुकान के बाहर खेल रहा था तभी कोई अज्ञात बदमाश बालक को अपने साथ ले गया। जब बालक की शाम को तलाश की गई तब उसके गायब होने की जानकारी मिली। बालक की पूरे गोरमी बाजार में तलाश की गई जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो गोरमी थाना पुलिस को रिपोर्ट की गई। गोरमी पुलिस ने बालक के अपहरण का मामला दर्ज कर शहर की नाकेबंदी की गईं। पुलिस ने आरोपी की जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपए की इनाम देने की घोषणा की गई है।
बालक निखिल के पिता चक्रेश जैन ने बताया कि उसने अपना मकान बेचने का सौदा 65 लाख रुपए में किया है। पेशगी के तौर पर उसके पास 15 लाख रुपए आए है। इस राशि को लेकर ही उसके बालक का अपहरण हो सकता है।
बालक के अपहरण के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने 10 सदस्यीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विमल जैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने दो दर्जन के करीबन संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित मुक्त कराने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे है। बदमाशों ने अभी तक फिरौती के लिए बालक के परिजनों को कोई सूचना नहीं दी है। पुलिस ने संभावना जताई है कि बालक का अपहरण फिरौती के लिए किया गया है।