नई दिल्ली। ईशा गुप्ता को अगर बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। फिल्मों में वो अपने किरदार की वजह से तो फेमस होती ही हैं, लेकिन इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

एक बार फिर ईशा ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है कि लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पिछले कुछ वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। फिलहाल वह अपने परिवार और अन्य प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त चल रही हैं। ईशा ने अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का ध्यान खींचा है। अक्सर वह फैंस के साथ अपना हॉट अवतार शेयर करती रहती हैं। अब फिर से ईशा का नया लुक चर्चा में आ गया है।

ईशा ने हाल ही में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इसमें उन्हें सोफे पर लेटे देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने फुल स्लीव्स वाली बेहद छोटी ड्रेस पहनी है। ईशा यहां काफी बेबाक और बिंदास दिख रही हैं। इस फोटो में वह इंटेंस लुक में कैमरे में देखते हुए पोज दे रही हैं। यहां ईशा बेहद हॉट दिख रही हैं। ईशा ने अपने इस बोल्ड अवतार को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है। वहीं, उन्होंने हाई हील्स वाले लॉन्ग बूट्स पहने हुए हैं।