श्रीनगर/नई दिल्ली। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बीते सप्ताह सुरक्षा बलों के हाथों हुई मौत के बाद कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा सोमवार को भी जारी रही और ताजा हिंसा में दो और व्यक्तियों की मौत हो गई।
इस बीच सरकार ने कश्मीर समस्या के लिए पाकिस्तान पर सारी जिम्मेदारी मढ़ दी।
केंद्र सरकार ने कश्मीर में मौजूदा हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के साथ कश्मीर घाटी में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अतिरिक्त बल का प्रयोग करने के आरोपों से भी इनकार किया।
इस बीच कश्मीर में लगातार 10वें दिन कर्फ्यू लगा हुआ है, अलगाववादियों ने बंद का अह्वान कर रखा है, प्रशासन ने मीडिया पर रोक लगा रखी है और इन सबके बीच कश्मीर घाटी में जन-जीवन थमा हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि दक्षिणी कश्मीर के काजीगुंड इलाके में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुई ताजा हिंसक झड़प में दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।
उधर राष्ट्रीय राजधानी में मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्यसभा में कश्मीर मुद्दे पर हुई संक्षिप्त चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने सरकार पर कश्मीर में ‘स्थिति न संभाल पाने’ का आरोप लगाया।
सरकार पर कश्मीर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अतिरिक्त बल का प्रयोग करने के आरोपों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों से अधिकतम संयम बरतने और न्यूनतम बल का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।
गृह मंत्री के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कश्मीर में जारी हिंसा के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस्लामाबाद कभी यह स्वीकार ही नहीं कर पाया कि जम्मू एवं कश्मीर भारत का अंग है।
गृह मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने खुद सीआरपीएफ और बीएसफ प्रमुखों सहित सुरक्षा बलों के प्रमुखों को यथासंभव न्यूनतम बल का प्रयोग करने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *