जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के कटनी जिले मैं स्लीमनाबाद क्षेत्र के सरसवाही गांव की सोसायटी के सेल्समैन के घर पर आज सुबह जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने छापा मार दिया। छापामार कार्रवाई में सेल्समैन शिवशंकर दुबे के पास डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है।

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि मामले में शिवशंकर दुबे सरसवाही के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिली थी। इसकी जांच के लिए लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर संजय साहू ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने आज मंगलवार को दबिश दी है।

इसमें इसके यहां पर एलआईसी पालिसी 8 लाख की, 26 लाख 59 हजार 5 सौ की रजिस्ट्री, दो मकान 65 लाख के, नकद एक लाख 27 हजार 660 रुपये मिले हैं। इसके अलावा आभूषण भी मिले हैं। इसकी कुल कीमत 1करोड़ 63 लाख 32 हजार सात सौ इकसठ आंकी गई है। मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज विवेचना में लिया गया है।

डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरवड़े ने बताया कि मामले में काफी समय से शिकायत मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर लोकायुक्त की टीम पुलिस अधीखक संजय साहू के निर्देश पर उसके धरवारा स्थित निवास स्थान पहुंची और छापामार कार्रवाई की। इसमें टीम ने घर में तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए और मौके पर जांच के दौरान सेल्समैन के घर से आभूषण, नकदी सहित करोड़ों की जमीन और मकान के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।