भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में कांग्रेस के एक विधायक द्वारा बजट की गोपनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाए जाने के बाद आश्वासन दिया कि बजट पूरी तरह गोपनीय है और रहेगा। चौहान ने कहा कि अखबार कई बार अनुमान लगाते रहते हैं। उसको यह नहीं माना जाए कि वह किसी ने जान बूझ कर लीक किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ का रोडमैप बना रही है। कई चीजों को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही जाती है, तो उसमें कई बार अखबार कयास लगाते हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि बजट गोपनीय है और गोपनीय ही रहेगा। सदन की किसी भी परम्परा का कभी भी उल्लंघन नहीं किया जाएगा।
इसके पहले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सवाल किया था कि सत्र शुरू होने के पहले बजट समाचार-पत्रों में लीक कैसे हो जाता है। उन्होंने एक अखबार का हवाला देते हुए कहा कि अखबार बजट में क्या होने वाला है, यह बता रहा है, क्या यह संसदीय परम्परा है। उन्होंने अध्यक्ष गिरीश गौतम से अनुरोध किया कि वे शासन को निर्देशित करें कि अगर सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले बजट इस तरह समाचार-पत्रों में लीक किया जाएगा तो यह सदन और प्रजातंत्र की सबसे बड़ी अवमानना है। राज्य सरकार का बजट इसी सप्ताह सदन में पेश होने की संभावना है।