भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर आज पेश किए गए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दो दिन तय किए हैं।
गौतम ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव के बाद कहा कि इस पर चर्चा 08 और 10 मार्च को होगी। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया, उसके लिए मध्यप्रदेश की विधानसभा के इस सत्र में समवेत सदस्यगण अत्यंत कृतज्ञ हैं। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने प्रस्ताव का समर्थन किया। गौतम ने दिन निर्धारित करने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।