भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 63वां जन्मदिन है। आज सुबह से ही सीएम हाउस के बाहर कार्यकर्ताओं और उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई। अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों के लिए इनामों की घोषणा करते हुए उन्हें सफाई मित्र का नाम दिया। अब उन्हें जोखिम भत्ता भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने 63वें जन्मदिन पर ऐलान किया है कि प्रदेश में सफाई कर्मचारी अब सफाई मित्र नाम से पुकारे जाएंगे। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंंग के आधार पर सफाई मित्रों के लिए अलग-अलग सम्मान निधि देने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक, तीन, पांच, सात स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई कर्मचारियों को एक हजार, तीन हजार, पांच हजार और सात हजार रुपए पुरस्कार और सम्मान निधि के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही हर सफाई कर्मी को हर माह अब 150 रुपए जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा।
राजधानी के एमवीएम कालेज में सफाई कर्मचारियों के साथ भोज के पहले उन्होंने यह घोषणा की। सीएम चौहान ने यहां कन्यापूजन करने के साथ ही कुछ सफाई कर्मियों के पैर भी धोए और कहा कि यह कर्मकांड मात्र नहीं है। यह सफाई मित्रों का दिल से किया गया सम्मान है। इस मौके पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
स्वच्छता सेवक हमारे नए भारत की नई पहचान हैं। हम सभी स्वच्छता सेवक भाई-बहनों का सम्मान एवं सहयोग करें, जिससे मध्य प्रदेश ही नहीं, देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ-सुंदर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए इसे चिर स्थायी बनाया जा सके। स्वच्छता सेवकों को नमन करता हूं। pic.twitter.com/wn6oOsiLoQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 5, 2022
लीडरशिप की मिसाल: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम चौहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है कि सीएम शिवराज की डेवलपमेंट ओरिएंटेड लीडरशिप, प्रशासनिक दक्षता और विनम्रता उन्हें असंख्य लोगों के बीच लोकप्रिय बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने शिवराज को लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की है।
अपनी सरकार गरीबों की सरकार गरीब कल्याण का काम करेंगे
इसके पहले कोटरा में बीजासेन बस्ती में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपनी सरकार गरीबों की सरकार है। इसलिए गरीब कल्याण के काम करेगी। प्रदेश में इंदौर स्वच्छता में नम्बर एक बना है और अब हमें भोपाल को भी स्वच्छतम शहर बनाना है। इसलिए इंदौर के लोगों की तरह भोपाल के लोगों में भी स्वच्छता का भाव जगाना जरूरी है। इसलिए वे सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता का काम शुरू कर रहे हैं। जन्मदिन पर बस्ती में सेवा कार्य करने पहुंचे सीएम चौहान ने यहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और खुद कूड़ादान में कूड़ा भरकर उसे स्वच्छता वाहन में भरा।
सीएम के पौधरोपण संकल्प को कार्यकर्ताओं ने दी ताकत: वीडी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का जीवन देश-प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है। सीएम चौहान जो पौधरोपण का जो संकल्प लिया और निभाया, राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार के संकल्प आम तौर पर नहीं होते। देश प्रदेश में कहीं भी रहे पर शिवराज पौधरोपण करते रहे। यह कार्यकर्ताओं, आम नगरिकों के लिए प्रेरणा लेने वाली बात है। मुख्यमंत्री चौहान सेवा और समर्पण के साथ सेवा कार्य कर रहे हैं। इसलिए आज पौधा रोपकर भाजपा कार्यकर्ता सीएम चौहान के संकल्प को ताकत देने का काम कर रहे हैं। मैंने भी आज सीएम चौहान और उनके परिजनों के साथ पौधा रोपा है।