जल संसाधन एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया के जिला अस्पताल परिसर में 7 करोड़ 56 लाख लागत के 100 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण किया।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं, जिनका फायदा गरीब वर्ग को सीधे मिल रहा है। सरकारी अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क जाँच की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नवीन अस्पताल में मरीजों और असहाय व्यक्ति के लिये लिफ्ट की सुविधा दी गई है। उन्होंने जन सामान्य से अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करने का आग्रह किया।
दतिया के यादव समाज ने आज जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया। स्वागत भाषण में डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिले के प्रत्येक गाँव में सिंचाई सुविधा की उपलब्धता के लिये वे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले की नहर मरम्मत के कार्य में तेजी लाई जायेंगी। कार्यक्रम को सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने भी संबोधित किया।