नम्रता मल्ला ने खेसारी लाल यादव के साथ (दो घूंट) गाने में गजब की परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने अपने टैलेंट और बोल्ड अंदाज से लोगों को हैरान किया है। वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनका ब्यूटीफुल अंदाज देखकर नेटिजेंस मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

उन्होंने अब बेली डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. नम्रता वीडियो में कमाल का बेली डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वे मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग (चोली के पीछे क्या है) पर बोल्ड डांस कर रही हैं। नेटिजेंस उनके डांस मूव्स देखकर दीवाने हो रहे हैं। जाहिर है कि वे एक एक्ट्रेस होने के अलावा गजब की डांसर भी हैं।

क्यूट अंदाज नम्रता के डांस पर फिदा हुए नेटिजेंस नम्रता ने यह वीडियो करीब एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था, जिस पर 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, (वे इसे डांस कह रहे हैं. मैं इसे लाइफ कहती हूं. बेली डांस सीख रही हूं.) नम्रता ने डांस के साथ गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं।

अगर आप उनका डांस देख लेंगे तो तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे. हालांकि, उनका डांस काफी बोल्ड है. हो सकता है कि बहुत से लोगों को पसंद न आए, पर नेटिजेंस को यह खूब पसंद आ रहा है. नेटिजेंस एक्ट्रेस के डांस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, मल्ला लड़की को फूल समझा क्या. लड़की नहीं, आग है यह तो डांस वीडियो शेयर करती रही हैं नम्रता मल्ला आजकल नम्रता बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए अपने वीडियोज शेयर कर रही हैं. लगता है कि वे बॉलीवुड डांस सीख रही हैं. उन्हें माधुरी दीक्षित के गाने चोली के पीछे क्या है से पहले दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर के सॉन्ग पर थिरकते हुए देखा गया था.