रायपुर: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पति ने पत्नी को मामूली बात पर गला घोंटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बिच शादी कि सालगिरह को लेकर विवाद हुआ और फिर नाराज पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला राजधानी के पंडरी थाना इलाके के लोधीपारा चौक स्थित जय हिंद चौक का है।


मामले की जानकारी देते हुए पंडरी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि आरोपित खगेश्वर प्रसाद कोसरिया (26) और मृतक नंदना कोसरिया (27) की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। मृतका और आरोपित दोनों ही भिलाईगढ़ की रहने वाली थी। मंगलवार देर शाम मामूली बात पर अपने निवासस्थल पर ही आरोपित ने पत्नी को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरोपित को तत्काल गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ में आरोपित ने हत्या करने की वजह पत्नी द्वारा भाग कर शादी करने के लिए कोसने और हर्षोल्लास के साथ शादी समारोह का आयोजन ना करवाने की बात पर ताना कसना बताया है। आरोपित ने बताया कि वह एक विवाह समारोह में गया था, जहां से उसने अपनी पत्‍नी को वीडियो कॉल कर शादी का माहौल दिखाया तो पत्‍नी ने गुस्‍से में उसे ताने देने के साथ कोसना शुरू कर दिया। इस बात से नाराज होकर आरोपित ने यह कदम उठाया।


वह पहले शादी समारोह से वापस घर आया तो पत्‍नी ने आरोपित से कहा कि ‘अगले महीने शादी की सालगिरह पर ऐसा ही आयोजन करेंगे।’ इसी बात पर इन दोनों में विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की पति ने पत्नी को मौत के घाट उतर दिया। बहरहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है।