ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर के जरिये ठगी करने वाले 06 को दबोचा ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी तरीके से मेट्रीमोनियल कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले छह लोगों को पकड कर उनके पास से मोबाइल फोन सिम कार्ड रजिस्टर आदि बरामद किये हैं। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
वरिष्ठपुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, एडीशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि ग्वालियर में फर्जी तरीके से मेट्रीमोनियल कॉल सेंटर चलाकर भोले भाले लोगों से ठगी की जा रही है।
सूचना पर से पुलिस ने आदर्श कॉलोनी में रिश्ते डॉट कॉम नाम से फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पीछे वाली गली में स्थित मकान पर रिश्ते डॉट कॉम नाम का बोर्ड लगा मिला। उक्त मकान के चौथी मंजिल पर जाकर पुलिस ने देखा तो वहॉ पर एक कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा था। क्राइम टीम को मौके पर 02 लडकियॉ ग्राहकों से फोन पर बात करती हुई मिली, उक्त दोनों लड़कियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि बिरलानगर तथा बलवंतनगर निवासी दो महिलाओं द्वारा यह कॉल सेन्टर संचालित किया जाता है, हम लोगों को ग्राहकों से बात करने के लिये फोन एवं सिम कार्ड भी संचालिका के द्वारा दिये जाते है। मेट्रीमोनियल रजिस्टे्रशन कराने के लिये हम लोग ग्राहको पर दबाब बनाते है, तथा उनसे कॉल सेन्टर के बैंक अकाउन्ट में पैसे ट्रान्सफर करवाते है। ग्राहकों द्वारा रूपये ट्रान्सफर करने के उपरान्त हम उनका नम्बर ब्लॉक कर देते है। रजिस्ट्रेशन की जानकारी हमारी डायरी एवं रजिस्टरों में नोट रहती है।
क्राइम टीम द्वारा कॉल सेन्टर की दोनों संचालिकाओं को पकडक़र उनसे पूछताछ करने पर दोनों संचालिकाओं द्वारा फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर के जरिये लोगों से ठगी करना स्वीकार किया गया। क्राइम टीम द्वारा फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर संचालिकाओं पर धारा 419, 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियाओं सेऔरअधिक पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि काल्पी ब्रिज कॉलोनी स्थित भारती निवास में विवाह बंधन नाम का एक ओर कॉल सेन्टर चलाया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठअधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राइम टीम द्वारा काल्पी ब्रिज कॉलोनी स्थित भारती निवास पर दबिश देकर विवाह बंधन नामक कॉल सेन्टर पर चार लड़कियों को फोन पर बात करते हुये पकड़ा। पकड़ी गई लडकियों से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग पिछले 7-8 महीने से यहॉ काम कर रही है, हम लोगों को ग्राहकों से बात करने के लिये फोन एवं सिम कार्ड भी कॉल सेन्टर संचालिका के द्वारा दिये जाते है। मेट्रीमोनियल रजिस्टे्रशन कराने के लिये हमलोग ग्राहको पर दबाबबनातेहै। इसी प्रकार इनसे कनेक्टेड एक और कॉल सेंटर सत्यदेव नगर में स्थित श्रीजी अपार्टमेंट में ऑन लाइन संचालित है। क्राइम ब्रांच की टीम को रजिस्टर में लिखित जानकारी से ज्ञात हुआ है कि देश में करीब1000लोगों के साथ मेट्रीमोनियल साइट के जरिये ठगी की गई है। इनमे से ज्यादातर उत्तर प्रदेश , राजस्थान, छत्तीसगढ, हरियाणा, दिल्ली, उडीसा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड एवं झारखण्ड के लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी गणों के बैंक खातों की भीजॉच की जा रही है, अभी तक 30-35 लाख रूपयेे की धोखाधडी आरोपीगणों द्वारा सामने आया है।आरोपीगणों से जप्तअन्य सामग्री की भीजॉच की जा रही है।
इस कॉल सेंटर का खुलासा करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, उप निरीक्षक नरेन्द्र सिसोदिया, धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह राजपूत, राजीव बिरथरे, कीर्ती अजमेरिया, महावीर सिंह, आरक्षक प्रमोद शर्मा, राहुल यादव, देवेश, देववृत तोमर, ओमशंकर सोनी, सुमित भदौरिया, शिवशंकर , गौरव पंवार, सुनील शर्मा तथा महिला आरक्षक राखी बैस, सुनीता की सराहनीय भूमिका रही है।