इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में अतिवर्षा से निर्मित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इंदौर नगर निगम ने 20 सदस्यों के विशेष दल का गठन किया हैं । इंदौर नगर निगम के उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि अतिवर्षा से निर्मित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यह दल मुस्तैद रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस दल में तैराक, गोताखोर, विभिन्न मोर्चे के रेस्क्यू एक्सपर्ट भी मौजूद होंगे। टीम को दो जेसीबी मशीन, डम्पर सहित कई संसाधन उपलब्ध करवाये गए हैं। चौहान ने बताया शहर में यह पहली बार है जब इस तरह से एक अलग टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास आफत में फंसे लोगों को राहत प्रदान करना है।