टीकमगढ़ ! बीते दिनों एक प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन देखकर नौकरी की तलाश में आई सागर निवासी ढाई वर्षीय बच्चे की मां के साथ शहर के बीचों-बीच स्थित पुष्पक होटल के कमरा नंबर 110 में दुष्कर्म किया गया।
बीती 11-12 जुलाई की दरम्यिानी रात घटित इस घटना के बाद महिला ने रिसेप्शन पर आकर घटना की जानकारी दी तो रिसेप्शन पर बैठे नौकर ने फौरन होटल मालिक लोकेश जैन को इससे अवगत कराया। मौके पर पहुंचे श्री जैन ने महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन, महिला ने थाना कोतवाली में फोन लगाकर अपने साथ घटित घटना की जानकारी देकर पुलिस से मदद मांगी। महिला के फोन पर पुलिस के जवानों के साथ होटल पहुंचे प्रधान आरक्षक सुरजन सिंह ने कमरे को सील किया तथा पीडि़त महिला व उसके ढाई वर्षीय बच्चे को अपने साथ लेकर थाने चले गए। सुबह करीब 9 बजे थाना निरीक्षक आरसी चौधरी और एफएसएल की टीम ने होटल जाकर कमरा खुलवाया तथा उसका बारीकी से निरीक्षण कर आरोपियों विभोर जैन, मनीष जैन सहित होटल कर्मचारी हरलाल रैकवार के विरुद्घ भादवि की धारा 376, 450, 354, 120बी, 34 के तहत मामला कायम कर लिया। समाचार लिखे जाने तक होटल मालिक के बयान दर्ज किए जा रहे थे। इस संबंध में थाना निरीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि होटल मालिक से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में पूछताछ के पश्चात आरोपियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पुलिस ने इस मामले में होटल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।
सागर निवासी महिला ने बताया कि समाचार पत्र में नौकरी संबंधी विज्ञापन में अंकित नंबर पर फोन लगाया तो उसे टीकमगढ़ आने के लिए कहा गया। नौकरी पाने के लिए सागर निवासी महिला टीकमगढ़ आने के लिए राजी हो गई और उसने बस में बैठने के बाद उसी नंबर पर आने की जानकारी युवक को दी। बस के टीकमगढ़ आते ही दो युवक उसे लेने पहुंच गए। इन युवकों ने उसे पुष्पक होटल के कमरा नंबर 110 में रुकवायातथा होटल में ही खाना खाया। खाना खाने के बादमनीष जैन नामक युवक चला गया जबकि विभोर जैन वहीं रुक गया। रात में मौका पाकर विभोर ने मेरे साथ दुष्कर्म किया।-
शहर में स्थित होटलों में आए दिन ऐसी घटनाएं होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा इनकी नियमित चैंकिग नहीं किए जाने से इस प्रकार की वारदातें घटित होना आम बात हो गई है। शहर तथा शहर से बाहर स्थित ऐसे कई होटल व रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं जिनमें गैरकानूनी कार्य किए जा रहे हैं। अभी कुछ समय पूर्व ही कुंडेश्वर रोड पर स्थित एक पिकनिक स्थल पर छापामार कर कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में बियर बरामद की गई थी। इसके अलावा इसी मार्ग पर स्थित एक होटल पर भी अनैतिक कार्य होने की चर्चा सुनने को मिलती रहती है। इसके साथ ही नए बस स्टैंड के आगे स्थित एक होटल पर भी संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं।
हिन्दु उत्सव महासमिति ने उक्त होटल मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने एवं उक्त कृत्य के अपराधियों को गिरप्तार करने की मांग की है। अगर उक्त होटल मालिक पर प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो समिति को मजबूरन आंदोलन के लिये विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में केतन अग्रवाल, विपुल लखेरा, आकाश अवस्थी, यशराज मिश्रा, राजा अवस्थी, आदित्य वर्मा, अजय सिंह, आकाश रजक, आयुष मिश्रा, जय शर्मा, शिवांक दीक्षित, शिवम राय, अंशुल वरदानी, अंकित चौधरी, जय अंबुज, अंकित चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *