देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में प्रदेश के अन्य हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी खतरे के निशान से लगभग तीन फीट ऊपर आ गई है। अाधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले के नेमावर गांव में नर्मदा नदी का खतरे का निशान 885 फीट पर है, जहां अब वह 888 फीट के स्तर को छू गई है।
देवास जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में कल रात से छिटपुट बारिश का दौर जारी है। हालांकि नर्मदा नदी में अन्य जिलों में आ रही भारी बारिश के कारण जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। जिला प्रशासन ने ऐहतियातन होमगार्ड, पुलिस के जवान और नाविक तैनात कर दिए हैं।