भोपाल ! राजधानी के प्रतिष्ठित डीबी सिटी मॉल में कपड़े के शोरूम के कपड़े पहनकर देखने वाले कक्ष (चेजिंग रुम) में एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (भाप्रसे) अधिकारी की बेटी का वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि युवती की नजर चेंजिंग रूम में जाते ही यहां गोपनीय तरीके से लगाए गए मोबाइल पर पड़ गई थी और उसने तत्काल अपने परिजनों के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिस पर एमपी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल जप्त और आरोपि को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने बताय कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी की राजधानी में रहने वाली बेटी शुक्रवार शाम डीबी सिटी स्थित यूसीवी शोरूम में कपड़े खरीदने गई थी। यहां उसने कुछ कपड़े पंसद किए और पहनकर देखने के लिए दुकान के भीतर ही बने कक्ष में पहुंची। लडक़ी की नजर कपड़े बदलने से पहले दरवाजे के पास गोपनीय तरीके से रखे मोबाइल पर पड़ गई। इस पर संदेह होने पर वह कक्ष से निकली और परिजनों के साथ ही पुलिस को घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल जब्त कर लिया।
बताया गया है कि यहां शो रूम के ही एक कर्मचारी ने अपना मोबाइल का वीडियो चालू करके छिपा रखा था। यह मोबाइल कर्मचारी योगेन्द्र रघुवंशी का था। लिहाजा पुलिस ने योगेन्द्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल में कोई क्लिप है या नहीं पुलिस ने इसकी जानकारी नहीं र्दी है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है इससे पहले उसने ऐसी कोई फिल्म तो नहीं बनाई। वहीं पुलिस जप्त मोबाइल की फोरेजिंक जांच भी करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *