दुर्ग। छत्तीसगढ के दुर्ग में एक अजीब मामला कलेक्टर के जनदर्शन के दौरान सामने आया है। एक युवक दुर्ग कलेक्टर के पास पहुंचा और उसने समस्या बताई तो अकेले कलेक्टर ही नहीं वहां उपस्थित सभी अधिकारी व आमजन हैरान रह गए। वैसे देखा गया है कि अधिकारी के पास आम तौर पर लोग जमीन-जायदाद, आपसी विवाद और कानूनी समस्या लेकर जाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का एक युवक जनदर्शन के दौरान अपनी शादी की समस्या लेकर पहुंचा था, जिसे सुनकर पहले तो कलेक्टर हंसे, लेकिन फिर गंभीर होकर अपने अधीनस्थ को समस्या का समाधान करने का आदेश दिया।
छत्तीसगढ़ में सभी जिलों के कलेक्टरों को ओदश दिया गया है, कि वे सप्ताह में कम से कम एक बार जनदर्शन जरूर लगाएं। बीते 15 फरवरी को दुर्ग जिले में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनदर्शन लगाया था। इस दौरान एक युवक कलेक्टर के पास अर्जी लेकर पहुंचा और बोला साहब मेरी शादी करवा दीजिए। लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं, लेकिन हो नहीं रही। इसके बाद कलेक्टर पहले तो हंसे, लेकिन फिर अपने अधीनस्थ को आदेश दिया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत इनकी शादी करवाइए।
कलेक्टर के अधीनस्थ ने युवक से पूछा कि शादी की व्यवस्था तो करवा देंगे, लेकिन बताइए लड़की कौन है। इस पर युवक ने कलेक्टर की ओर देखते हुए कहा कि, साहब! आप ही कोई अच्छी सी लड़की देखकर शादी करवा दीजिए।