वालियर। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लाेकायुक्त ने एक राजस्व निरीक्षक (आरआई) को अठारह हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले के भितरवार के श्यामपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पचास बीघा जमीन का सीमांकन कराने के लिए आरआई रामअवतार नरवरिया पचास हजार रूपए की मांग कर रहा है।
बाद में बात 23 हजार रूपए में तय हो गयी और वह पांच हजार रूपए पहले ही ले चुका था। सिंह ने कहा कि शेष अठारह हजार रूपए लेते हुए उसे आज गिरफ्तार किया गया।आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है