उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में किशोर सुधार गृह से चौकीदार की आँखों में मिर्जी का पाउडर झोंककर भागे छह बच्चों में से दो बच्चों को पकड़ लिया गया है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी साबिर अहमद सिद्दकी ने बताया कि नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित किशोर सुधार गृह लघुशंका के लिये कल रात एक साथ बच्चों को छोडा। तभी बच्चों ने चौकीदार की आंखो में मिर्ची झोंक दी और ताला खोल कर भाग निकले।
उन्हाेंने बताया कि 100 डायल की मदद से देर रात दो किशोर बच्चों में से एक बच्चें को देवास रोड से एवं एक को उसके घर से पकड़ लिया गया। ये सभी देवास जिले के बताये जाते है। सुधार के गृह के अधीक्षक रिषि डोगरें ने बताया कि इस घटना के बाद नागझिरी पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया गया है। पुलिस अब तीन अन्य फरार बच्चों की खोजबीन कर रही है।