इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस) में पदस्थ एक कार्यपालन यंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने 19 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि राजवीर सिंह कुशवाहा ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी।
पेशे से ठेकेदार कुशवाहा ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह झाबुआ के कल्याणपुर खेल परिसर का निर्माण कार्य कर रहा है।इस कार्य के चालू बिल 10 लाख 26 हजार रूपये के भुगतान के एवज में आरईएस झाबुआ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री प्रवेश सोनी 2 प्रतिशत की दर से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर योजना बनाकर आज कार्यवाही की गई।इसी के तहत प्रवेश सोनी को कुशवाहा से 19 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते उसके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगामी कार्यवाही कर रही है