रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे एक युवक को उसी के जिगरी दोस्त ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, यह मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। यह मामला चाकघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां रायपुर बस्ती के रहने वाले 30 वर्षीय राकेश आदिवासी की यूपी बाॅर्डर पर लाश मिली थी। उसे गोलियां मारकर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई। पुलिस ने पंचनामा बनाया।
जांच पड़ताल में पुलिस को हत्या के कुछ सुराग हाथ लगे। जांच में खुलासा होने के बाद पुलिस ने बताया की एक महिला से मृतक राकेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। राकेश का दोस्त अशोक मांझी भी इस लड़की से प्रेम करता था। लिहाजा आरोपी ने अपने ही दोस्त को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली,और अशोक ने राकेश को गोली मारकर अपने रास्ते से हटा दिया। आरोपी अशोक मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रेमिका की भूमिका की भी जांच कर रही है। एएसपी रीवा शिव कुमार वर्मा ने कहा कि आरोपी ने हत्या की बात पूर्व में प्रेमिका से भी की थी। हत्या करने के बाद भी प्रेमिका को फोन कर इस बात की जानकारी दी गई थी।