ग्वालियर। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने पर अब जुर्माना होगा। अब नगर निगम प्रशासन कचरा फैलाने और कचरा फेंकने पर कतई रियायत के मूड में नही है। क्योंकि नगर निगम अब ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में टॉप पर लाना चाहता है। इसके लिए नगर निगम ने शहर वासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग की अपील भी की है। और आम लोगों से सुझाव मांगे है।

????????????????????????????????????

आज ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना और नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने पत्रकारों से कमिश्नर कार्यालय मोतीमहल के मानसभागार में स्वच्छता को लेकर सुझाव मांगे। जिस पर विभिन्न मीडिया समूहों से जुडे पत्रकारों, संपादकों, छायाकारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं व न्यूज वेबसाईट के प्रमुखों ने भी अपने सुझाव रखे, जिन्हे संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना व निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने संजीदगी से सुना और नोटेड भी किया।

इस मौके पर संभाग आयुक्त सक्सेना व निगमायुक्त किशोऱ कान्याल ने कहा कि अब नगर निगम प्रशासन चाहता है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में ग्वालियर टॉप पर आए, लेकिन इसके लिए शहरवासियों का भरपूर सहयोग चाहिए। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की उपलब्धि मिलती है तो यह सभी शहरवासियों के सहयोग से ही हो सकेगा।

आयुक्त द्वय ने बताया कि हमने वार्ड स्तर पर भी इस अभियान को चला रहे है, ताकि हर स्तर पर स्वच्छता को लेकर जनजागरण फैले। उन्होने कहा कि इस अभियान में एनजीओ से लेकर सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा और वार्डस्तर पर भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रहने वाले आम नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर निगम जनसंपर्क अधिकारी मधु शोलापुरकर व हितेंद्र भदौरिया मौजूद थे।