इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाली 26 साल की एक फैशन डिजाइनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हुआ है।
थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि दुर्गेशनंदनी पिता रमेश सोलंकी ने घर के बॉथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने पापा को कहा कि वह नहाने जा रही है, उसे डिस्टर्ब न करें। काफी देर तक वह बॉथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजन को चिंता हुई और उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दुर्गेशनंदनी दरवाजा नहीं खोल रही थी। इस पर परिजन ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो वह फंदे पर झूल रही थी।
उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। अभी न तो परिजन न ही पुलिस बता पा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
युवती के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। मां की तबीयत खराब होने के चलते वह भी घर आए हुए थे। दो दिन पहले युवती के मौसाजी भी घर आए थे, तब उसे किसी तरह की परेशानी नहीं दिखी, लेकिन एकाएक उसने यह कदम उठा लिया तो परिजन भी सकते में हैं। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या से पहले कोई सुसाइड नोट तो नहीं लिखा था।