नागिन-6 के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सीजन-6 की ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश होंगी। नागिन-6 12 फरवरी से शनिवार और रविवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर प्रोमो रिलीज करते हुए एकता कपूर ने लिखा, अपने भव्य रूप और तीनों काल की शक्तियों से दुनिया को बचाने आ रही है बिग बॉस-15 के घर के बाहर निकलने के बाद प्रतीक सहजपाल ने फैन्स के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने इस वीडियो के जरिए सभी को शुक्रिया कहा है। प्रतीक ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, प्रतीक फेम को बहुत सारा प्यार। आप सभी फैन मेरे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। आपको मैंने फैमिली के रूप में कमाया है। यही मेरी जीत है। भगवान सबका भला करे।” बता दें इससे पहले प्रतीक बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। उमर रियाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने और रश्मि के रिश्ते पर बात करते हुए कहा, “शो में मेरी और रश्मि की गहरी दोस्ती थी। हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, क्योंकि वो मेरे भाई आसिम के सीजन में थीं। हमने घर में एक अच्छा बॉन्ड शेयर किया है। शो खत्म होने के बाद में हम एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे। इसीलिए जब वो बिग बॉस 15 में आईं तो मैंने उनका सपोर्ट किया। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।